साक्षर होगा गुजरात अंतर्गत गुजरात के वडोदरा में समाज सेवक श्री दिलीपसिंह गोहिल बापू के द्वारा करीब 1 लाख स्कूल में पढ़ते बच्चो को स्कूल किट का वितरण किया जाएगा.

आनेवाले 19 जून 2022 को शिवसेना स्थापना दिन के शुभ अवसर पर श्री दिलीपसिंह गोहिल बापू द्वारा करीब एक लाख बच्चो को स्कूल किट में किताबे,कॉपी, स्कूल बैग, कम्पास बॉक्स ओर वोटर बेग का वितरन करने वाले है. जिसकी श्री दिलीपसिंह गोहिल बापू द्वारा इस कार्येक्रम की तैयारी शुरु कर दी गयी है.

माननीय श्री बालासाहेब के सिधान्तो पर चलने वाले दिलीपसिंह गोहिल बापू समाज सेवा में हमेशा आगे रहते है. इसलिए आनेवाली 19 जून 2022 को शिवसेना स्थापना दिन पर दिलीपसिंह गोहिल बापू कई समाज सेवा के कार्य करने वाले है.

श्री दिलीपसिंह गोहिल बापू राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष भी रहे चुके एवं विधानसभा,महानगर पालिका के चुनाव भी लड़ा चुके है.

कोरोना काल में श्री दिलीपसिंह गोहिंल बापू ने स्लम विस्तार के घरों-घर में राशन-किट का दान किया गया था. एवं हर साल 14 फरवरी के दिन देश के शहीद जवानों का श्रधांजलि कार्येक्रम करके शहीद जवान के परिवार वालोंको आर्थिक मदद भी पूरी करते है.

राजकीय पार्टी के साथ उनका आज़ाद यूथ काउंसिल नाम का समाज सेवा का ट्रस्ट भी चलाते है जिसके दिलीपसिंह गोहिल बापू खुद संस्थापक है.

स्कूल में पढ़ते गरीब बच्चो को हर साल मुफ्त में स्कूल की किट बाटते है एवं बापू के द्वारा बच्चो के लिए एक स्लोगन भी लिखा गया है,

शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है।
एक शिक्षित व्यक्ति का हर जगह सन्मान किया जाता है।

शिक्षा सुंदरता और युवाओंको हरा देता है ।।

इस स्लोगन के साथ दिलीपसिंह गोहिल बापू गरीब एवं स्लम वर्गोके बच्चो को पढ़ाई शिक्षा में मदद करके बच्चो को आगे बढाते है.
कोरोना काल की परिस्थिति हो या किसी गरीब बेटी की शादी हो या जरूरत मंद बच्चो की स्कूल फीस हो.दिलीपसिंह गोहिल बापू हमेशा माननीय श्री बाळासाहेब ठाकरे जी की नितीसे चलके हमेशा सेवा करने में आगे रहते है.
ऐसी हर सेवा के लिए श्री दिलीपसिंह सिंह गोहिल बापु को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन की संस्था ने भी सन्मानित किया है.
दिलीपसिंह गोहिल बापू ने एक कसम खाई है कि में हमेशा माननीय श्री बालासाहेब की नीति से ओर उनके आदर सत्कार एवं साहेब के सिद्धान्तों पर हमेशा चलता रहूँगा. ओर ऐसे ही जरूरियातमंद की सेवा करता रहूंगा.
अगर सुप्रीमो के मा.न उद्धव साहेब ठाकरे का आदेश होगा, तो हमेशा के लिए गुजरात की कमान संम्भालके माननीय श्री बालासाहेब की शिवसेना पार्टी को गुजरात मे भी आगे बढ़ाऊंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *